संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट:-
विभूतिपुर, समस्तीपुर( बिहार) प्रखंड के नरहन बाजार, खोकसाहा बाजार, सिंघियाघाट बाजार, कल्याणपुर बाजार सहित दूर देहात क्षेत्रों में नोवेल कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर आहूत जनता कर्फ्यू का प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर रहा। सभी सड़कें वीरान रहीं। लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही बंद रहे। साथ ही संध्या 5:00 बजे में विभूतिपुर विधानसभा के विधायक रामबालक सिंह सहित लोगों ने थाली बजाकर एवं म्यूजिक बजा कर इस जनता कर्फ्यू का समर्थन किया ताकि वायु में उपस्थित सूक्ष्मजीव जो बैक्टीरिया या जो वायरस विद्यमान हैं, वह स्वत: ही इसके कंपन से नष्ट हो जाए।
2,550 total views, 5 views today