छौड़ाही (बेगूसराय) : कोरोना वायरस का संक्रमण एक दुसरे व्यक्ति के ज्यादा संपर्क में आने से होता है। मुर्गा मांस मछली के बिक्री पर भी पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बात से सब लोग अब भली-भांति परिचित हो गए हैं। लेकिन समाज के कुछ उदंड लोगों के करतूत के कारण सैकड़ों लोगों के जान पर बन गई है। मामला है छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा पंचायत में झुंड बनाकर जंगली सूअर आदि जानवरों का शिकार कर उसके मांस को बेचने का।
जानकारी के अनुसार एकंबा पंचायत के दस पंद्रह लोग झुंड बनाकर कावर इलाके में जंगली सूअर का शिकार मंगलवार को किया। फिर मरे जंगली सुअर को लाकर 3 घंटे तक गांव में भीड़ इकट्ठा कर उसके मांस को इन लोगों ने बेचा। मांस खरीद कर लगभग 50 परिवार के लोग पकाकर गटक भी गए हैं। जबकि इस संबंध में सुबह से ही स्थानीय प्रबुद्ध लोग प्रशासन को सूचित कर इस पर कार्रवाई की मांग की। लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। वार्ड पंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पंडित छैला बिहारी ने बताया कि ओपी अध्यक्ष , सीओ बीडीओ को 25 बार फोन किए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन उदंड लोगों पर नजर रखने एवं भोले-भाले ग्रामीणों को जानलेवा कोरोना वायरस से बचाने की गुहार लगाई है।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। फारबिसगंज प्रखंड के अंतर्गत रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में राजद नेता सह समाजसेवी रमन यादव ने अपने पूरे वार्ड में सेनेटाइजरऔर बिलीचिग पाउडर का छिड़काव किया। स्प्रे मशीन के द्वारा वार्ड के सभी सड़कों, गलीयो घर के बाहरी दिवारो आदि को सेनेटाइजर और बीलिचिग पाउडर का छिड़काव किया। […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट :- समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में लॉक डाउन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों को जागरूक करते देखे गए ।स्वास्थ्य विभाग की टीम बार-बार लोगों से अपील किया की सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों का लॉक डाउन को सफल बनाएं साथ ही बाहर से […]
फारबिसगंज/ ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। *राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित हुए- शाहजहां शाद* *कुवैत के डॉ खालिद व इमारते शरिया के पूर्व नाज़िम अनिशुर्रह्मान को भी दिया गया यह सम्मान। पटना में जामिअतुल क़ासिम के छात्र संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फारबिसगंज के समाज सेवी व सीमांचल डेवलपमेंट फ्रंट के महासचिव शाहजहां शाद को सामाजिक […]