ब्यूरो रिपोर्ट : बलवंत कुमार चौधरी(बेगूसराय)
मृत कृष्ण कुमार की फोटो।
चिमनी पर हंगामा कर रहे लोगों को समझाते सहुरी पंचायत के मुखिया राम सेेवक पासवान।
छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बाजितपुर गांव स्थित एक चिमनी पर नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने खेल-खेल में ही एक बच्चे को ट्रैक्टर के नीचे कुचल दिया। बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक बालक चिमनी मजदूर समस्तीपुर जिले के शिवैसिंहपुर निवासी जितेन्द्र सहनी का चार वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार है।
मृत बालक की माता कलावती देवी ने बताया कि बाजितपुर नया नगर रेलवे स्टेशन सड़क के किनारे स्थित रानू चिमनी पति पत्नी मजदूरी करते हैं। मंगलवार की दोपहर उनका पुत्र चिमनी पर ही खेल रहा था। तभी चिमनी के ट्रेक्टर के चालक समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बेला निवासी पवन ठाकुर नशे में धुत हो वहां आ गया और मेरे चार वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार को ट्रैक्टर स्टार्ट कर उसके सीट पर बैठा गड्ढे से मिट्टी लाने ट्रैक्टर को नीचे उतारने लगा। वह बालक को बार-बार गुदगुदी लगा रहा था। इसी बीच झटके से बालक ट्रैक्टर के नीचे चला गया और चलते ट्रैक्टर के पहिए ने उसे कुचल दिया। बालक को ट्रेक्टर के नीचे कुचल ते देख मजदूर जब तक दौड़कर वहां पहुंच बालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। इसी बीच मौका पाकर ट्रैक्टर चालक भी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंच बालक के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग को ले हंगामा करने लगे। हंगामा देख चिमिनी संचालक वहां से फरार हो गए। स्थानीय मुखिया रामसेवक पासवान मौके पर पहुंच मामले को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं छौड़ाही पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। लेकिन समाचार प्रेषण तक छौड़ाही पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंच पाई है।