विभूतिपुर(समस्तीपुर)नोवेल कोरोना वायरस से बचाव हेतु माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार लगाएं गए लॉक डाउन के कारण प्रखंड के मुस्तफापुर, कल्याणपुर, सिंधिया घाट, खोकसाहा,नरहन बाजार सहित सभी चौक- चौराहे की दुकानें बंद रही। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा
वही पर प्रशासन की तत्परता काफी सक्रिय देखी गई हालांकि रोजमर्रा की उपयोग के सामानों के लिए जैसे राशन, सब्जी,फल एवं दवा दुकानें खुल रही। आपको बता दें कि बीते दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ,अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र एवं थाना अध्यक्ष के.सी. भारती के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से लॉक डाउन की सफलता के लिए अपील किया जा रहा है।
अररिया से ज्ञान मिश्रा उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ हिं चैती छठ का महापर्व संपन्न हो गया। हालांकि इस बार के छठ में कोरोना का भयंकर प्रभाव देखा गया, एक तो बाजार लॉकडाउन से बंद रहा दूसरी ओर व्रतियों और उनके परिजनों में उत्साह की कमी साफ दिखी। लेकिन लॉकडाउन का पालन […]
एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट ! समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के शेखोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी बद्री पंडित का पुत्र उमेश पंडित आगरा में रहकर काम कर अपने घर जैसे ही पहुंचा की गांव के लोग कोरोना महामारी बीमारी को लेकर विरोध करने लगे और उसे अपने घर में नही […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत अंतर्गत नवयुवक संगठन द्वारा सेनिटाईजर छिड़काव का कार्य पुरे किये जिसमें मुख्य रूप से मार्गदर्शक मंडल के बड़े भैया सर्वेश झा जी,अध्यक्ष नीरज झा , सचिव विक्रमादित्य, सदस्य के रूप में विक्रम ठाकुर,सौरभ झा ,परशांत झा , आकाश झा,बिकेश झा, अजय झा , वार्ड […]