रिपोर्ट- संजय कुमार सिंह।
विभूतिपुर(समस्तीपुर) कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए प्रखंड के चोरा टभका पंचायत की मुखिया श्रीमती सुलेखा कुमारी के द्वारा पंचायत में जाकर लोगों के बीच साबुन वितरण किया। साथ ही लोगों से अपील किया कि वह अनावश्यक घर से ना निकले। सामाजिक दूरी का पालन करें। सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन का पालन करें ।अपने आप को संयमित करना ही बचाव का उपाय है। इस अभियान में माकपा नेता सह DYFI के जिला मंत्री महेश कुमार,सोनू पटेल,विभूतिपुर DYFI अंचल कोषाध्यक्ष बबलू कुमार,छोटू कुमार,प्रियांशु कुमार,विश्वनाथ उर्फ़ विसो महतो,कमलू सिंह,राम विराजी सिंह ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई।
2,521 total views, 2 views today