सतीश कुमार यादव रिपोर्टर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत लॉक डाउन को लेकर मार्च किया गया।
बताते चले कि मार्च के दौरान हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव हसनपुर अंचलाधिकारी आनंद चंद्र झा हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी एसआई संजय सिंह एवं हसनपुर थाना के सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा हसनपुर प्रखंड के मंगल गढ़ सरहचिया दुधपुरा परोड़िया देवधा फुलहारा सहित विभिन्न गांव में मार्च किये ।
मार्च के दौरान लोगों को लॉक डाउन के बारे में समझाएं साथ ही लोगों से अपील किया गया कि घर से बाहर ना निकले साफ सफाई पर ध्यान दें लोगों से बात करने के दौरान दूरी बनाकर रखें कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में महामारी चल रही है सभी लोग मिलकर लॉक डाउन को सफल बनाएं चिकित्सा एवं शासन प्रशासन सभी आप लोगों के साथ हैं आप लोग अपने अपने घर में रहे।
मार्च के दौरान दुधपुरा बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली के विक्रेता चितरंजन यादव को वितरण करने के दौरान अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।