BIHAR Hasanpur INDIA Rosera SAMASTIPUR

आग लगने से गेंहू फसल जलने से बची।

 

आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट:-

हसनपुर  प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत के बखरी गांव के समीप गोमती बंधार में आग लगने से डाबी में आग लग गयी। जिससे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी। प्रशासन ने अभिलंब अग्निशामक को भेजकर आग पर काबू पाया,नहीं तो आसपास में लगे दर्जनों एकड़ में गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो जाती। मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद तत्काल एसडीओ रोसरा को कॉल करने के पश्चात अग्निशामक आ जाने से बड़ी क्षति नही हुई। बता दें कि रविवार को तेज हवा चल रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है,उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली तार काफी नीचे की ओर झुका है, जिस पर विभाग ध्यान नहीं दे पाती है।

 2,576 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *