ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर
पोखर में स्नान करने गए तीन बच्चे की डूबने से हुई मौत गांव में मचा कोहराम।
समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कुंडल 2 पंचायत के केेवलासी गांव में एक साथ 3 बच्चे की डूबने की खबर आ रही है बताया जा रहा है गांव केे पास ही पोखर होने के कारण तीनों बच्चे आज दोपहर लगभग 3:30 बजे स्नान करने के लिए गए थे। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने के क्रम में तीनों बच्चे पानी में डूब गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों में से 2 बच्चे राम मणि यादव के पुत्री लक्ष्मी कुमारी उम्र लगभग 10 वर्ष ,सोनी कुमारी उम्र लगभग 7 वर्ष ,वहीं पर बैजू यादव के पुत्र अंकुश कुमार लगभग 10 वर्ष , बताया गया है स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सिंघिया थाना को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही सिंधिया थाना के पुलिस वालों घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए है।
एक साथ तीन बच्चे को डूब जाने से पूरे गांव में मातम छा गया है परिजनों की रो रो कर बुरा हाल हो गया था
2,671 total views, 6 views today