BIHAR Hasanpur Health INDIA NEWS SAMASTIPUR

सासाराम से लौटे 13 लोगों को ग्रामीणों ने गांव में घुसने से नो एंट्री लगा दिया, मेडिकल चेकअप होने के बाद गांव में हुई इंट्री।

आजाद इदरीसी की रिपोर्ट।

 

प्रखंड के सरहचिया गांव में सासाराम से लौटे 13 लोगों को ग्रामीणों ने गांव के बाहर रोककर जांच कराने की बात कही। कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों की सूचना मिली कि सासाराम से 13 लोग व दिल्ली के एक लोग गांव आए हैं। ग्रामीणों ने समझाते हुए विद्यालय पर ही रहने को कहा एवं मेडिकल टीम को इसकी सूचना दी।गांव के विद्यालय पर मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद प्राथमिक जांच के बाद उसे घर भेजा गया। डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिनों तक घर अलग रहने की सलाह दी तथा घर के लोगों को भी उनके संपर्क में नहीं आने का निर्देश अपील किया।जबकि दिल्ली से आये एक व्यक्ति उन्हें जांच होने के उपरांत मिलनेवाला कागज दिखाया।

 2,996 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *