अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया जिले में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर लागू लॉक डाउन के बीच फिनो पेमेंट बैंक के सी एस पी संचालक को गोली मारकर ₹320000 की राशि लूट ली गई। तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया ।घटना बैरगाछी ओपी थाना अंतर्गत कोशकीपुर, रहमतगंज के समीप की बताई जा रही है आनन-फानन में सी एस पी संचालक को ग्रामीणों के द्वारा अररिया सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। सी एस पी संचालक को बाएं हाथ और पीठ पर गोली लगी थी,
घायल सी एस पी संचालक ने अपना नाम मिथिलेश कुमार मंडल, पिता सुरेश मंडल, निवासी जमुआ, वार्ड नंबर 09, थाना तारावारी, जिला अररिया बतलाया तथा घटना के संदर्भ में मिथिलेश कुमार ने बताया कि खाता धारियों को पैसा देने के लिए अररिया के एटीएम से तीन लाख बीस हजार की राशि निकासी कर मोटरसाइकिल से अपने घर जमुआ के लिए निकले थे, इसी बीच त्रिसुलिया घाट पार करने के बाद कोसकीपुर , रहमतगंज के समीप पहुंचने पर जहां पूर्व से घात लगाए तीन अपराधियों द्वारा मेरे पीछे से गोली चलाई गई, जिसमें सी एस पी संचालक मिथिलेश कुमार को पहली गोली बाएं हाथ में लगी और दूसरी गोली पीठ पर लगी अपराधियों ने 320000 रुपैया से भरा बैग छीन लिया साथ में मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा सामान भी निकाल कर फरार हो गया।
2,636 total views, 2 views today