समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं व खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी इन दिनों चरम सीमा पर है।
कालाबाजारी करने वाले व्यवसायियों की मनमानी के सामने आम जनता बेबस नजर आती दिख रही है एक तरफ पूरे विश्व में आपदा से हाहाकार मची हुई है तो वहीं पर हसनपुर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता बाजार में खाद्य सामग्री विक्रेता अपनी मनमानी करने पर उतारू है।
समय रहते हुए अगर इन लोगों पर प्रशासन द्वारा अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हो सकता है सरकार के लॉकडाउन अभियान नाजायज ढंग से लाभ लेने की मंशा अपने मन में पाले हुए हैं
अगर विभाग द्वारा इन जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं पर ध्यान देने में थोड़ा सा भी लापरवाही बरतते हैं तो इन जन वितरण प्रणालीयो के विक्रेताओं की मनसा पूरी होते देर नहीं लगेगी।
इन जन वितरण प्रणालीयो के विक्रेता के मनसा को देखकर आम जनता आक्रोशित हो सकती है।
सरकार की इस लॉक डाउन अभियान में लाभ लेने के लिए जन वितरण प्रणाली द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है सबसे बड़ी चुनौती है बिहार सरकार ने आपदा की इस घड़ी में सभी राशन कार्ड धारियों के लिए जो घोषणा की है उसका आम लोगों के बीच पूरी तरह से पारदर्शिता से वितरण करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा एक विशेष रणनीति के तहत निगरानी किए जाने की आवश्यकता है।
समस्तीपुर से मो0 नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट समस्तीपुर। बिहार प्रदेश लोजपा अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र मे कोरोना वायरस विश्यव्यापी महामारी से,समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र मे बचाव एवं संक्रमित मरीजो के इलाज हेतु समुचित चिकित्सा उपकरण एवं सुविधायें मुहैया कराने के लिए आज अपने सांसद कोष से एक करोड़ रुपये […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) बेगूसराय : ये हैं मधुबनी निवासी पवन साह। यह कर्नाटक के बैंगलोर से पैदल यात्रा कर घर जाने के क्रम में भटकते हुए छौड़ाही बाजार पहुंचे। यहां खड़े छौड़ाही पुलिस बल इनके बैंगलोर से आने की बात सुन मदद करने के बदले भाग निकली। कई बार मेडिकल टीम को फोन किया […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। नगर परिषद अररिया के द्वारा आज से वार्ड नं 09 को सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ किया गया है। इस कार्य को वार्ड के सफाईकर्मी करण मल्लिक व विनोद मल्लिक के द्वारा किया जा रहा है।सफाई जमादार नीलू देवी व कर संग्रहकर्त्ता अबनन्त किशोर ठाकुर के देखरेख में इस कार्य […]