समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं व खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी इन दिनों चरम सीमा पर है।
कालाबाजारी करने वाले व्यवसायियों की मनमानी के सामने आम जनता बेबस नजर आती दिख रही है एक तरफ पूरे विश्व में आपदा से हाहाकार मची हुई है तो वहीं पर हसनपुर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता बाजार में खाद्य सामग्री विक्रेता अपनी मनमानी करने पर उतारू है।
समय रहते हुए अगर इन लोगों पर प्रशासन द्वारा अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हो सकता है सरकार के लॉकडाउन अभियान नाजायज ढंग से लाभ लेने की मंशा अपने मन में पाले हुए हैं
अगर विभाग द्वारा इन जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं पर ध्यान देने में थोड़ा सा भी लापरवाही बरतते हैं तो इन जन वितरण प्रणालीयो के विक्रेताओं की मनसा पूरी होते देर नहीं लगेगी।
इन जन वितरण प्रणालीयो के विक्रेता के मनसा को देखकर आम जनता आक्रोशित हो सकती है।
सरकार की इस लॉक डाउन अभियान में लाभ लेने के लिए जन वितरण प्रणाली द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है सबसे बड़ी चुनौती है बिहार सरकार ने आपदा की इस घड़ी में सभी राशन कार्ड धारियों के लिए जो घोषणा की है उसका आम लोगों के बीच पूरी तरह से पारदर्शिता से वितरण करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा एक विशेष रणनीति के तहत निगरानी किए जाने की आवश्यकता है।
समस्तीपुर/ रोसड़ा सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो तेजी से वायरल हो रही। फोटो में एक युवक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने हाथ मे एक देशी पिस्तौल लेकर फोटो खिंचवाए हुए हैं। किसी ने उस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है […]
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया नगर परिषद वार्ड नं.09 के नगर पार्षद दीपा आनन्द ने शिवपुरी मखाना फोड़ी के सभी गरीब परिवार को सुखा राशन के पैकेट का वितरण किया। साथ ही जनवितरण प्रणाली में पोर्टेबिलिटी की गड़बड़ी और लाभुकों का विवरण ऑनलाइन नहीं रहने के कारण कुछ लोगों को राशन नहीं मिल […]
ज्ञान मिश्रा I अनुमंडल प्रशासन व नप प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण अभियान। 13 हजार राशि सहित दो दर्जन ऑटो को किया जब्त। फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन एवं नप प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न चौक चोराहों पर अवैध रूप से टेम्पू पड़ाव से अतिक्रमण मुक्त कराया।अनुमंडल पदाधिकारी डॉ […]