डीलर द्वारा अनाज वितरण नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल।

मो० नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट।

 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर ध्रुवगामा पंचायत के डीलर अनिल राम के यहां पोषक क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को अनाज नहीं दिए जाने की शिकायत को लेकर लोग डीलर के दरवाजे पर ही हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया राजेश कुमार को दूरभाष द्वारा दी। इस बीच यह सूचना एमओ को भी दी गई। जिसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अनाज लेने की ताकीद दी। जिस पर ग्रामीणों ने निश्चित दूरी बनाकर अनाज वितरण का अनुरोध किया। तो डीलर ने पुनः आज खाद्यान्न बांटने से इनकार कर दिया। इससे मुखिया राजेश कुमार ने 2 दिनों के भीतर अनाज वितरण नहीं होने की स्थिति में जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है। इस बीच जमा लोगों द्वारा लगातार बवाल काटते रहे लेकिन डीलरों द्वारा अनाज नहीं वितरण किया गया। मौके पर एमओ को बुलाने के लिए लोगों दारा दूरभाष पर दिया गया। लेकिन एमओ को घटना स्थल पर पहुँचने की मांग करते रहे। हालांकि एवं दूसरे जगह कार्य व्यवस्था का हवाला देकर मौके पर नहीं पहुंचे। इस बाबत एमओ राकेश रंजन का बताना है कि सरकार के निर्देशानुसार सभी डीलरों को खाद्यान्न व ससमय वितरण कर देना सुनिश्चित है। सूत्रों की माने तो डीलरों की मनमानी एवं एमओ की मिली भगत से ही खाद्यान्न की धपला किया जाता है। इसमें कोताही बरतने वाले सभी डीलरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *