आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।
हसनपुर प्रखंड के हसनपुर बाजार में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक लॉक डाउन के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। चोरी-छिपे कई दुकानों को खोल कर सामान की बिक्री की गई। पिछले कई दिनों से लॉक डाउन के कारण सुनसान रहे हसनपुर बाजार की सड़कों पर सोमवार को लोगों की भीड़ देखी गई। बाजार की सड़कों पर खुलेआम साइकिल व बाइक सवार लोगों की आवाजाही होती रही। लॉक डाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाने के बाद भी प्रशासन बेखबर रहा। इधर लॉक डाउन के बावजूद भी क्षेत्र के एक मात्र चीनी मिल में पेराई सत्र के जारी रखने के कारण हसनपुर बाजार की सड़कों पर गन्ना लगी ट्रैक्टर से जाम लगा रहा। सड़कों पर जाम लगने के कारण आवश्यकतानुसार बाजार में पहुंचे लोगों की भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि चीनी मिल के द्वारा गन्ना किसानों को पर्ची दिया जाता है जिसकी वैधता 3 दिन होती है जिसके कारण आनन-फानन में किसान जान- जोखिम में डालकर कई घंटों में हसनपुर बाजार होते हुए चीनी मिल गन्ना पहुंचाते हैं।
3,109 total views, 3 views today