बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय)
हम हैं ना : वार्ड सदस्य छौड़ाही प्रखंड के रामपुर कचहरी निवासी नंदन कुमार सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रशासन से अपने गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराने की मांग की थी। मांग अनसुनी होने पर वार्ड सदस्य ने अपना पैसा खर्च कर खुद स्प्रे मशीन में बिलिचिंग पाउडर और चूना का घोल डाल गांव के एक एक घर और सड़क को सेनेटाइज कर दिया। वहीं सिहमा विद्यालय में दूसरे राज्यों से अपने गांव आ कर ठहराव केंद्र में रह रहे लोगों को नाश्ता भोजन साबुन आदि भी वितरण किया।
2,472 total views, 6 views today