BIHAR INDIA NEWS Rosera SAMASTIPUR

रोसड़ा प्रखंड पंचायत समिति भवन में   हुई बैठक।

 वन्दना कुमारी की रिपोर्ट।

रोसड़ा  प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी संयुक्त अध्यक्षता में सभी पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी की बैठक की  गई जिसमें  प्रखंड कृषि पदाधिकारी  जय कुमार राम ,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी  जयप्रकाश सिंह, कृषि समन्वयक फनीश कुमार,  उपस्थित थे
प्रखंड के सभी विकास मित्र एवं पंचायत के रोजगार सेवक  से कहा गया कि एक दूसरे के संपर्क में हमेशा बना रहे हैं ।  वहीं पर चकछु  ऐप  का भी ट्रेनिंग  दिया गया जिसमें बाहर से गांव आये हुए लोगो की  संदिग्ध जानकारी एवं का पूरा डिटेल्स भरने को सिखया गया।  साथ ही  विकास मित्र एवं रोजगार सेवक को ये भी कहा गया कि बाहर से आए हुए व्यक्ति के दरवाजे पर पोस्टर चिपकाना अनिवार्य होगा।

 3,040 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *