अररिया से ज्ञान मिश्रा
उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ हिं चैती छठ का महापर्व संपन्न हो गया। हालांकि इस बार के छठ में कोरोना का भयंकर प्रभाव देखा गया, एक तो बाजार लॉकडाउन से बंद रहा दूसरी ओर व्रतियों और उनके परिजनों में उत्साह की कमी साफ दिखी। लेकिन लॉकडाउन का पालन करते हुए भी डर के माहौल पर श्रद्धा की विजय हुई। इसी क्रम में अमहरा में श्रीराम सेना के प्रिंस चौधरी ने नियमों का पालन करते हुए श्रद्धापूर्वक परिजनों संग मनाया छठ और सूर्यदेव से विश्वशांति तथा कोरोना से रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा।
2,308 total views, 7 views today