राजू गुप्ता की रिपोर्ट
रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत जहाँगीरपुर दक्षिण पंचायत में जीवछ महतो मुखिया सह अध्यक्ष मुखिया संघ रोसड़ा द्वारा पंचायत अंतर्गत सभी टोला एवं सभी वार्डों में ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना महामारी से बचने हेतु गांव में अन्य राज्यों से आए बाहरी व्यक्तियों के आने की सूचना तुरंत देने की सलाह दी ।
साथ ही कोरोना से बचाव हेतु लोगों को सरकारी आदेशालोक में घर में रहने की सलाह दी। साथ-साथ मास्क एवं साबुन का भी वितरण किये।
पुनीत कार्य में स्थानीय विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालपुर के प्रधानाध्यापक प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष मणिकांत गिरी भी मुखिया जीवछ महतो के साथ समर्पण भाव से पूर्ण सहयोग में लगे थे।
इस कार्य में रमेश महतो, दुखों महतो, मन्ना महतो, लालो पासवान, अवधेश कुमार आदि भी कई दिनों से इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं।
2,706 total views, 4 views today