मो0 नईमुद्दीन आज़ाद, की रिपोर्ट।
समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर के विभिन्न गॉव मै अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिदिन भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल के नेतृत्व में निजी कोष से कई गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों के बीच साबून वितरण किया गया। चैत नवरात्रा में पिछले एक सप्ताह से जागरूकता अभियान चला रहें है कोषाघ्यक्ष ने कहा कि कोरोना से जंग में जनहित हमारी भक्ती है, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व लॉकडाउन का पालन एवं बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता के साथ ही जनता को भी इस करोना जैसे दुश्मन से एकजुट होकर लड़ाई करनी होगी तभी इस बीमारी को दूर भगा सकेंगे, लॉकडाउन में किसी भी समस्या के लिए अपना मोबाईल नम्बर लोगो को दिया। इस अवसर पर वसंतपुर रमणी पंचायत के मुखीया श्रीमती पुनम देवी एवं सुरेन्द्र राय ने भी उनके कार्य की सराहना की और जागरुकता कार्यक्रम में तनमन से साथ सहयोग किए।
2,695 total views, 3 views today