ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
कोरोना वायरस संक्रमण के राहत बचाव कार्य हेतु सुन्दर मठ न्यास समिति, सुन्दरनाथ धाम, सुंदरी कुर्साकांटा की ओर से शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में समिति के सदस्य सह पत्रकार हेरम कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच को माननीय, मुख्यमंत्री के राहत कोष के लिए 1,01,000 (एक लाख एक हजार) रूपये का बैंक ड्राफ्ट हस्तगत कराया गया। इस अवसर पर जिलधिकारी ने सुन्दरी मठ-न्यास समिति के सभी गणमान्य सदस्यों को साधुवाद दिया।
3,043 total views, 2 views today