बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में जीविका परियोजना के तहत ग्राम संगठन के लोगों को सहियोग दिया गया।
बताते चलें कि जीविका परियोजना ग्राम संगठन के द्वारा बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत 27 पंचायत के 209 ग्राम संगठनों में 527 चयनित लाभार्थियों को दो हजार राशियों से सभी सदस्य को सहयोग दिया गया ताकि लोग कोरोना वायरस महामारी जैसी हालात से निपट सके
प्रखंड जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एस के प्रभाकर ने बताया की प्रखंड अंतर्गत कुल 523 सदस्य को चयनित किया गया है जिसमें से अधिकांश सदस्यों को किसी न किसी रोजगार से जोड़ा जा चुका है एवं लाभार्थी को प्रथम किस्त के रूप में 20000 एवं 7000 दिया जा चुका है इस योजना के द्वारा न जाने कितने लाचार सदस्य जिसे कोई सहारा नहीं था उसे बिहार सरकार की पहल से एवं जीविका के माध्यम से लाभ मिला
ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा वर्तमान में चल रही पुराना वायरस महामारी से निपटने के लिए लोगों से अपील भी किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें साबुन से हाथ धोए ।
इस कार्यक्रम जीविका मित्र जीविका सीएम मास्टर रिसोर्स पर्सनल लेखपाल साथ-साथ सभी जीविका कवि ने अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार द्वारा बताई गई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी चयनित सदस्यों को लाभ दिलाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। धमदाहा / पूर्णिया: मीरगंज थाना क्षेत्र के कुरसेला सरसी स्टेट हाईवे पर पर पूर्णिया कटिहार जिला के सीमा पर सघन वाहन चैंकिग के दौरान किया गया। चैकिंग के दौरान बिना पास वाले गाड़ी दो,पहिया,चार पहिया,तीन पहिया,वाहनों का चैंकिंग किया बिना पास वाले गाड़ी का चलान काटे गए दो पहिया वाहन […]
मो0 नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले में कोरोना महामारी के कारण बुद्धि जीवी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए बिहार के महापर्व चैती छठ जो गंगा नदी,बूढ़ी नदी और तालाबो में करते थे लेकिन इस बार पूरे विश्व मे कोरोना का कहड़ से पूरे विश्व के लोग बेबस और लाचार है। इसलिए […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) : कोरोना महामारी को रोकने के लिए बखरी और तेघड़ा अनुमंडल के कई गांव की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। बखरी अनुमंडल से एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। लेकिन, तबलीगी जमात के विदेशी टीम द्वारा […]