बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में जीविका परियोजना के तहत ग्राम संगठन के लोगों को सहियोग दिया गया।
बताते चलें कि जीविका परियोजना ग्राम संगठन के द्वारा बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत 27 पंचायत के 209 ग्राम संगठनों में 527 चयनित लाभार्थियों को दो हजार राशियों से सभी सदस्य को सहयोग दिया गया ताकि लोग कोरोना वायरस महामारी जैसी हालात से निपट सके
प्रखंड जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एस के प्रभाकर ने बताया की प्रखंड अंतर्गत कुल 523 सदस्य को चयनित किया गया है जिसमें से अधिकांश सदस्यों को किसी न किसी रोजगार से जोड़ा जा चुका है एवं लाभार्थी को प्रथम किस्त के रूप में 20000 एवं 7000 दिया जा चुका है इस योजना के द्वारा न जाने कितने लाचार सदस्य जिसे कोई सहारा नहीं था उसे बिहार सरकार की पहल से एवं जीविका के माध्यम से लाभ मिला
ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा वर्तमान में चल रही पुराना वायरस महामारी से निपटने के लिए लोगों से अपील भी किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें साबुन से हाथ धोए ।
इस कार्यक्रम जीविका मित्र जीविका सीएम मास्टर रिसोर्स पर्सनल लेखपाल साथ-साथ सभी जीविका कवि ने अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार द्वारा बताई गई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी चयनित सदस्यों को लाभ दिलाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज- फारबिसगंज 25 अप्रैल 2020.कोरोना महामारी को लेकर एक ओर जहाँ पूरे देश मे लॉक डाऊन का पालन शख्ती से किया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर बिहार के अररिया जिला सहित फारबिसगंज में कभी बैंक तो कभी राशन की दुकानों में इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। हालांकि […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम की चर्चा चारों ओर हो रही है, और लोग श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव और कार्यकर्ताओं के तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं। आज भी सुबह सुबह सेना के कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आना जारी रहा, और सीता […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) : संवाद सहयोगी, छौड़ाही (बेगूसराय) : कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका पर गुरुवार को दो संदिग्ध को पीएचसी छौड़ाही लाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद ईरफान ऐजनी गांव के वार्ड 11 का निवासी है। वह दुबई से कुछ दिन पहले ही […]