Baheri BIHAR Darbhanga INDIA NEWS

जीविका परियोजना के तहत लाभार्थी को मिला लाभ।

 चंदन मिश्रा के सुधांशु कुमार सिंह की रिपोर्ट।
बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में जीविका  परियोजना के तहत  ग्राम संगठन के लोगों को सहियोग दिया गया।
 बताते चलें कि जीविका परियोजना ग्राम संगठन के द्वारा  बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत 27 पंचायत के 209 ग्राम संगठनों में 527 चयनित लाभार्थियों को दो  हजार  राशियों से सभी सदस्य को सहयोग दिया गया ताकि लोग कोरोना वायरस महामारी जैसी हालात  से निपट सके
 प्रखंड  जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एस के प्रभाकर ने बताया की  प्रखंड अंतर्गत कुल 523 सदस्य को चयनित  किया गया है जिसमें से अधिकांश सदस्यों को किसी न किसी रोजगार से जोड़ा जा चुका है एवं लाभार्थी को प्रथम किस्त के रूप में 20000 एवं 7000 दिया जा चुका है इस योजना के द्वारा न जाने कितने लाचार सदस्य जिसे कोई सहारा नहीं था उसे बिहार सरकार की पहल से एवं जीविका के माध्यम से लाभ मिला
 ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा वर्तमान में चल रही पुराना वायरस महामारी से निपटने के लिए लोगों से अपील भी किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें साबुन से हाथ धोए ।
 इस कार्यक्रम जीविका मित्र जीविका सीएम मास्टर रिसोर्स पर्सनल लेखपाल साथ-साथ सभी जीविका कवि ने अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार द्वारा बताई गई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी चयनित सदस्यों को लाभ दिलाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *