बेगूसराय जिला, के सहुरी पंचायत वार्ड नंबर १ में भीषण आग लगने से ६ घर जलकर राख हो गया
बताया जा रहा है वार्ड नंबर १ में राम पुकार यादव ,कृष्ण कुमार यादव, सत नारायण यादव ,रामप्रवेश यादव, जितेंद्र यादव लक्ष्मण यादव लोगो के घर मे आग लगी आग लगने से लाखों की सामान जलकर राख हो गया है तो वहीं पर एक बकरी तथा एक भैंस आग की चपेट में आ गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
छौड़ाही अंचल अधिकारी सुमंत नाथ ने बताया इस अग्निकांड में जिन लोगों का घर जला है सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा ।