(बेगूसराय) छौड़ाही अंचल के सहुरी पंचायत के बटराहा गांव में अचानक एक फूस के घर में आग लग जाने से अगल-बगल के आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए। आग की चपेट में आने से कई मवेशी भी झुलस गए| अग्निकांड में दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बटराहा निवासी रामप्रवेश यादव के घर से सोमवार की दोपहर अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी। देखते हीं देखते आग बगलगीर राम पुकार यादव, मिश्री यादव, कृष्ण कुमार, सत्यनारायण यादव, जितेंद्र यादव व लक्ष्मण कुमार यादव के फूस व ईट खपड़ैल घर को अपनी चपेटे में ले लिया| मौके पर जुटे ग्रामीणों नें काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। बाद में अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच आग पर पूरी तरह से काबू पाया| तब तक इन घरों के अंदर रखा सभी कपड़ा, अनाज, बर्तन नगद रुपये, जेवरात आदि सामान जलकर नष्ट हो गया है।
अग्निकांड में घर छोड़कर करीब दो लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है। सूचना पर अंचल अधिकारी सुमंतनाथ व छौड़ाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच क्षति का जायजा लिया। आग की भेंट चढ़ चुके संपत्ति को देख कर रो रहे लोगों के बीच युवा शक्ति के प्रदेश सचिव डॉ एस कुमार ने जाप पार्टी के संरक्षक पूर्व सांसद माननीय पप्पू यादव के निर्देश पर सभी परिवारों के बीच भोजन सामग्री समेत कई तरह के सामानों का वितरण किया। उन्होंने लगातार अग्नि पीड़ितों के संपर्क में रहने और उन्हें सहायता देने का आश्वासन दिया।
अंचलअधिकारी छौड़ाही सुमंतनाथ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित किया गया था। सभी अग्नि पीड़ित को नौ हजार रुपये के चेक, पलास्टिक आदि सामाग्री वितरित की गई है।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : मंगलवार को दो बार तेज हवा के साथ हुई बारिश से मक्का फसल और आम लिची को व्यापक नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर एवं दिन के 11 बजे दो बार 25 से 30 किलोमीटर रफ्तार से आंधी चली। इस दौरान काफी बारिश […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत स्थित गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है दुधपुरा गांव निवासी किसान अनुरोध साह, किसान घूरन साह, वही खरहिया गांव निवासी किसान प्रभात राय, मुकेश […]
समस्तीपुर। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम सम्बोधन के माध्यम से 14 अप्रैल 2020 तक पूरे देश में लॉक डाउन की खबर के बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने भी अपनी यात्री गाड़ियों का परिचालन उक्त तिथि तक न करने की घोषणा कर दी है। बुधवार को मंडल के सीनियर डीसीएम सह मीडिया […]