अशोक कुमार की रिपोर्ट।
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने विभूतिपुर थाना अध्यक्ष पर दो राउंड फायरिंग किया। थाना अध्यक्ष ने किसी तरह से अपनी जान बचाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
अपाची बाईक पर सवार तीन अपराधी हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के मांशुवे से निकला था
सिंघिया घाट बाजार में अपराधियों द्वारा पिस्टल को लहराते हुए देखा गया जिसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने विभूतिपुर थाना को गुप्त सूचना दी।
अपराधी स्थानीय लोगों की हलचल को देखकर निकल कर खोकसा की ओर चल पड़े विभूतिपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती अपने दल बल के साथ अपराधी को पीछा करना शुरू किए उसी दौरान अपराधी द्वारा दो राउंड गोली पुलिस पर फायर किया गया। कृष्ण चंद्र भारती अपनी जान हथेली में लेकर पुलिस कर्मी को बचाते हुए
बाइक पर सवार तीन अपराधी में से दो
अपराधी को पिस्टल, एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
वही फरार एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल द्वारा जगह जगह छापामारी की जा रही है।
हालांकि गिरफ्तार अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव निवासी शम्भू सदा और खदियाही गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है।
थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि अपराधियों के द्वारा पुलिस बल पर दो राउंड फायर किया गया है। दोनो अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में संलिप्त बाइक एवं एक पिस्टल 3 कारतूस भी बरामद किया गया है भागे हुए एक अपराधी एवं इनके सुराग की पहचान के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
3,152 total views, 2 views today