Araria BIHAR Forbesganj Health INDIA NEWS

न्यू रेज़ हॉस्पिटल मरीज़ों की मुफ़्त में करेगी जाँच-सेराज काशमी।

 

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
9 अप्रैल से सुबह 7 बजे से 11 बजे अपराह्न तक होगी मुफ़्त जांच।
करोना की लड़ाई में आज हर कोई अपना सार्थक भूमिका अदा करना चाहता है,वही इस कड़ी में  बथनाहा सोनापुर रोड स्थित न्यू रेज़ हॉस्पिटल के निदेशक मौलाना सेराज कासमी सामने आये है उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 9 अप्रैल से सुबह 7 बजे से 11 बजे अपराह्न उनके अस्पताल द्वारा गरीब मरीजों की नि:शुल्क जाँच डॉ फ़ैज़ रहमान द्वारा की जाएगी।

निदेशक ने बताया कि लॉकडाउन तक उनके अस्पताल प्रबंधक आमिर समर खान एवं आशिक आलम के साथ मिलकर पहले से ही इलाके को सेनेटाइज का काम लगातार किया जा रहा है,

वही निदेशक ने कहा कि जब तक हम करोना को हरा नही देते है तब तक गरीबों के लिए ओपीडी सेवा निशुल्क जारी रहेगी,उन्होंने कहा कि आज सारे देशवासियों को मिलकर करोना की महामारी से लड़कर जीतना है
जिसमें उनके अस्पताल द्वारा मरीज़ों के मुफ़्त जांच से बहुत हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

 2,965 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *