ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज- वैश्विक महामारी एवं लाकडाउन मे भी प्रतिदिन पेपर
सुबह चार बजे उठ कर कड़ाके की ठंड हो या तपती धूप हर घर मे में पेपर हॉकरों के द्वारा न्यूज़ पहुचाने का कार्य करते है इस लोकडाउन में उनके घर के चूल्हा जले इसलिए पेपर हॉकरों राहत साम्रगी वितरित कर समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी सह संवेदक शमशेर भाई ऐनुल ने बताया कि जहां करोना वाइरस संक्रमण के रोकने के लिये आम जनमानस लाकडाउन का पालन कर रहे ओर इस विपदा की घडी मे पेपर हाकर डोर टु डोर जाकर समाचार पत्र पहुंचाने का कार्य करते । इस विपदा की घडी मे इनके भी घर का चूल्हा जले कोई भूखा न रहे को ध्यान मे रखते राहत सामग्री वितरित किया गया
2,521 total views, 2 views today