बलवंत चौधरी(बेगूसराय)
( बेगूसराय) : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजनानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार का आयोजन मंत्रोच्चारण के साथ सुबह में संपन्न हुआ । मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि विद्यालय परिसर में निवासरत प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी आचार्यगण शैलेन्द्र मिश्र, संजय दास, रामबाबू दास, रिंकी कुमारी, विपिन कुमार विभूति, रंजना कुमारी, रामकुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार, मान सिंह सहित चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रामचंद्र राम , योगेन्द्र महतो रामोतार पासवान सहित शिवम,मयंक ,फनीश, भारतेन्दु, राजकमल आदि बाल स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पढाई और अन्य गतिविधियां बंद हैं। बाहर निकलने की सख्त पाबंदी है। जिस कारण सुर्य नमस्कार जैसी गतिविधियां बाल स्वंयसेवक और आचार्य जी को स्वास्थ्य के साथ अन्य फायदा भी होता है।बताते चलें कि सूर्य नमस्कार विभिन्न आसनों से युक्त है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जो कोरोना महामारी से बचाव में कारगर है। सुबह सूर्य की किरणों का सेवन वैसे ही लाभदायक समझा जाता है।
2,930 total views, 2 views today