चंदन मिश्रा के साथ सुधांशु कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी के डॉ० द्वारा टीम एक टीम गठित कर क्षेत्र में बने आइसोलेशन वार्ड का निरक्षण किया गया।
जिसमे प्राथमिक मध्य सिरुआ बेलगांव उजाला में आइसोलेशन वार्ड निरक्षण के दौरान कुल 212 लोगो मिले साथ सभी लोगो को डॉ० द्वारा निदेश दिया गया की साफ सफाई रहे लोगो से एक मीटर की दूरी बना कर रहे चेहरा पर मास्क लगा कर रहे साबुन या हेंडवास की प्रियोग करे
स्वास्थ प्रबंधक बीडी महतो के द्वारा जानकारी दिया गया जिसमें एयर इंडिया की टीम के द्वारा जांच किया गया।