BIHAR INDIA NEWS SAMASTIPUR

यूनियन बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंस की उड़ रही है धज्जियां ।

अशोक कुमार की रिपोर्ट।

 

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महथी टोले आलमपुर यूनियन बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक तरफ कोरोना के महामारी मरीजों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार जनता की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े फैसले ले रही है। और जनता से शासन व प्रशासन के माध्यम से घर पर रहने के लिए अपील की जा रही है। वहीं जागरूकता कि कमी के कारण कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के महथी टोले आलमपुर यूनियन बैंक का है जहां पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दी और बैंक गार्ड मुख दर्शक बने रहे। बैंक ग्राहक बैंक से पैसे निकालने के होर में एक दूसरे पर गिरने की उतारू हो गए। वही बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक विवेक तिवारी से बातचीत की तो उन्होंने बताएं कि सरकार के द्वारा जो प्रोत्साहन राशि बिरधा पेंशन, गैस सिलेंडर का पैसा, छात्रवृत्ति , जन-धन के खाते में जो सहायता राशि दी जा रही है जिसको लेकर इतनी भीड़ बढी है, मैंने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 5-5 ग्राहकों को अंदर लाकर जमा व निकासी करवाते हैं जिससे बाहर भीड़ लग जाती है । और आलमपुर में इकलौता बैंक होने के कारण लॉक डाउन से ही ये परेशानी हो रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *