हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत के मुखिया अमित कुमार ठाकुर द्वारा पंचायत के सभी वार्ड गली मोहल्ले सार्वजनिक स्थल समेत सभी जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनिटाइज की छिड़काव कराया गया ।
पंचायत में छिड़काव कराते फोटो।
दुधपुरा पंचायत के मुखिया अमित कुमार ठाकुर की अच्छी पहल को पंचायत के लोगों में चर्चाएं हो रही है साथ ही मुखिया अमित कुमार ठाकुर ने लोगों से अपील की सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों की लॉक डाउन को सफल बनाने में सहयोग करें
मुखिया अमित कुमार ठाकुर फोटो।
अन्य राज्य एवं विदेशों से आए हुए लोगों पर नजर रखें बाहर से आए हुए लोग अगर दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें घर से बाहर निकलते वक्त मास्क या गमछा से चेहरा को ढके बार-बार साबुन से हाथ की सफाई करें सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को सफल बनाने में प्रशासन को सहयोग
चंदन मिश्रा की रिपोर्ट। दरभंगा ( बहेड़ी) प्रखंड के सुसारी पंचायत के तुर्की गांव निवासी गौरी यादव के 11 वर्षीय पुत्री हिरा कुमारी की जेसीबी से खुदाई की गई गढे में डुबने से मौत हो गई । मृतक के परिजन ने बताया की हीरा 22 अप्रैल को मवेशी चराने चौर गई थी जब शाम में […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय): प्रखंड के मक्का उत्पादक किसान इन दिनों नीलगाय और जंगली सूअर के उत्पात से काफी परेशान हैं नीलगाय और सूअरों ने दर्जनों एकड़ मक्का फसल को तहस-नहस कर दिया है । बुधवार को भी छौड़ाही के सुरेश महतो के मक्का फसल बर्बाद कर दिया गया। आगात मक्का की फसल इसके […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) बेगूसराय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते छः माह से वेतन भुगतान नहीं किए जाने से नाराज एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार से लगातार छौड़ाही पीएचसी के सामने धरना दे रहे हैं। आंदोलन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पीएचसी के मुख्य द्वार में ताला जड़ मुख्य द्वार के सामने ही धरना पर […]