Araria BIHAR INDIA NEWS

महान आँचलिक कथाशिल्पी व इस मिट्टी के लाल फणीश्वरनाथ रेणु की 44वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

अररिया-  ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।

महान आँचलिक कथाशिल्पी व इस मिट्टी के लाल फणीश्वरनाथ रेणु की 44वीं पुण्यतिथि पर पूर्व लोक अभियोजक व राजद के वरिष्ठ नेता के. एन. विश्वास के आवास पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कोरोना संक्रमण के इस महामारी में सभी लोग लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, इस पुष्पांजलि के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइज़िंग का पूरा ख्याल रखा गया।श्री विश्वास ने कहा कि रेणु एक महान कलमकार ही नहीं बल्कि ग्रामीण परिवेश की कृषि, हरियाली,त्योहार व हरियाली का हु बहु चित्रण के पुरोधा थे।उनकी कई कालजयी रचना विश्व प्रसिद्ध हैं।हमें गर्व है कि रेणु ने मेरे माटी में जन्म लिया।अभी हमसब कोरोना संक्रमण की महामारी को झेल रहे हैं, हमारी लापरवाही के वजह से इसके मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है।ये हमारे लिये चिंता का विषय है।हमें पूरी तरह सरकार और प्रशासन के निर्देशों को मानना चाहिए।इस पर पूरी तरह रोक हम अपने आप पर बाहर जाने और किसी से मिलने पर रोक लगाकर ही कर सकते हैं। पुष्प अर्पित करने में पूर्व लोक अभियोजक के.एन. बिश्वास, प्रमोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनंद,नगर पार्षद दीपा आनन्द,जगदीश झा गुड्डू, रमेश कुमार,रामसोहित मंडल, विजय कुमार,कुमार मंगलम, सन्जीत कुमार मंडल,नन्हें प्रियदर्शी,गरीबनाथ महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 2,785 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *