Araria BIHAR Forbesganj INDIA NEWS

श्री राम सेना द्वारा पांचवे दिन भी राहत सामग्री वितरित।

ज्ञान  मिश्रा की रिपोर्ट।

अररिया/फारबिसगंज- आज पाँचवें दिन भी श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम जारी है, और लोग श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव और कार्यकर्ताओं के तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं, उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। सीता रसोई की रौनक आज भी बरकरार थी। सभी कार्यकर्ता तन्मयता से खाना पैक करते दिखे। सभी के मन में जरूरतमन्दों के प्रति जिम्मेदारी का भाव साफ दिख रहा था। पूड़ी सब्जी अचार पैक करने के बाद श्रीराम सेना के कार्यकर्ता खाना और पानी लेकर पोस्टऑफिस चौक, सुभाष चौक, जुम्मन चौक, कॉलेज चौक, गोढियारे चौक, मियाँ हाट, खमखोल पोटरी, मझूआ चौक और बथनाहा पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को खाना का पैकेट और पानी का बोतल दिया। शहर के चारों तरफ कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे जवानों की आंखों में श्रीराम सेना के प्रति धन्यवाद साफ दिख रहा था। कार्यकर्ताओं की दूसरी टीम रिफ्यूजी कॉलोनी में भूखे लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने निकल चुके थे। सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव स्वयं मोनेटरिंग करते रहे, और कहा कि इस कड़ी धूप में भूखे प्यासे हमारे सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिकर्मियों की तकलीफ समझना हमारी जिम्मेदारी है। अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने तक जवानों को ढोलबज्जा महादलित बस्ती और रिफ्यूजी कालोनी में श्रीराम सेना पैकेट और पानी पहुँचाता रहेगा। सेना के राहतकार्य में सेना के उपाध्यक्ष भवेश कश्यप, कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, मुन्ना गामी, विहिप नेता स्वेताभ मिश्र, शैलेश जैन, चंदन झा, रंजन सरदार, आनंद गुप्ता, आशुतोष परासर, राजा दास, विनय ओझा, गौरव राठौड़, रोहित कश्यप, सोनू सर्राफ, छोटू झा, मिट्ठू झा, इंद्रजीत मंडल, मयुक प्रभात, मोनू रजक, दीप दीपू, बिनोद मंडल, अभिषेक कुमार देव, प्रमोद राय, सुमित कुमार, लालू यादव, कौशल कुमार, संजय विश्वास, मनीष कुमार, सदानंद मंडल, राजेन्द्र जी, विवेक झा, आदि युवक सक्रियता के साथ कार्य करते दिखे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *