(बेगूसराय) : कोरोना महामारी अब तीव्र विस्तार की ओर है। जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है। जिले की सभी सीमाएं सील हैं तो, कोरोना हॉट स्पॉट पर युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन सैनिटाइजिंग एवं अन्य एहतियाती कदम उठा रही है। संपूर्ण देश में फैले कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार सब कुछ नहीं कर सकती है।
समुदाय की भी जिम्मेदारी बनती है। इसी कर्तव्य का एहसास छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत के पतला गांव के ग्रामीणों को हुआ है। यहां ग्रामीणों ने किसी भी व्यक्ति को गांव के अंदर आने एवं गांव के व्यक्ति को गांव से बाहर जाने पर पूर्णता रोक लगा सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है।
पंचायत के उमेश, चंदन ,अमरेश,कपिल,राम बच्चन,राजा,रविन्द्र, आदि ग्रामीणों का कहना था कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर ग्रामीण मजमा लगाते थे एवं बेवजह बाहरी व्यक्ति भी गांव में आ जाते थे। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। हम सभी ग्रामीणों ने विचार कर पतला गांव आने वाली सड़क को मध्य विद्यालय के समीप बांस बल्ला और फसल का अवशेष रख पूर्णता बंद कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना था कि हम सभी ग्रामीणों ने विचार किया है कि अब से एक भी आदमी चाहे गांव के ही क्यों ना हो गांव से बाहर है तो अंदर नहीं आ पाएंगे। वहीं गांव से भी किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। मुखिया समेत सभी प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ ग्रामीणों की एक कमेटी बनी है
जो, प्रत्येक एक घंटे पर समूचे गांव का भ्रमण कर लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध कराने में मदद कर रही है। बीडीओ प्रशांत कुमार सीओ सुमंतनाथ, अमारी मुखिया पूनम शर्मा ने कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु ग्रामीणों के प्रयास की सराहना की है।
अमित कुमार की रिपोर्ट। शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के जीएम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क बनाकर बांटते हुये लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर उनसे घर में रहने का अनुरोध किया। सर्वप्रथम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने […]
संतोष राज बिहार सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पूरे बिहार में लॉकडाउन कर दिया है। जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले भर में इस पर निगरानी रखा जाए। सर्वजनिक स्थल पर भी आवाजाही की पाबंदी लगा दी गई है । * ये सभी बन्द […]
संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट। रोसड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 को किया सेनीटाइज । कोरोना महामारी तीव्र गति से अपना पांव पसार रहा है । खुद की सावधानी के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी इस महामारी से बचाने वाले हीं सच्चे समाजसेवी होते हैं । समाज सेवा सर्वप्रथम के सूत्र वाक्य […]