रोसड़ा नगर) : कोरोना महामारी पड़ोस के बेगूसराय जिला में तेज गति से फैल रहा है। बेगूसराय में सात लोग कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। बेगूसराय के हजारों आबादी से सीधे संपर्क में रहे रोसड़ा नगर पंचायत के लोग कोरोना के प्रसार को रोक यहां के लोगों के बचाव हेतु सामूहिक स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
रोसड़ा नगर पंचायत के प्रसिद्ध चांदसी दवाखाना के चलाने वाले डॉक्टर रमेश चंद्र विश्वास ने भी अपनी तरफ से नगर पंचायत के कई घरों को सैनिटाइज किया है वह भी खुद अपने हाथों से।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में डॉक्टर रमेश चंद्र विश्वास द्वारा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया एवं हर नाली गाली एवं हर घर में जाकर सेनिटाइज किया गया।
डॉ रमेश चंद्र विश्वास कहते हैं
कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए पूरे देश के लोग अपने अपने स्तर से लगे हुए हैं। सरकार, स्थानीय प्रशासन तथा सभी कर्मचारी भी कोरोना से हम लोगों को बचाने के लिए लगे हुए हैं ।
समाज के लोगों का भी दायित्व बनता है कि वह खुद भी अपने घर के आसपास साफ सफाई रखें। डॉ विश्वास ने बताया कि एमवे कंपनी का दवा से छिड़काव किया गया है।
दूसरी तरफ डॉ विश्वास के इस पहल की स्थानीय वार्डवासी प्रशंसा कर रहे हैं।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना अंतर्गत मंगल गढ़ गांव निवासी रामदेव महतो के पुत्र संजय महतो ने बताया कि गांव के ही शशिकांत यादव से ₹500 प्रति महीना की दर से जमीन लीज पर लेकर फूस का घर बनाकर पूरे परिवार उस घर में रहते थे उन्होंने बताया कि रात्रि में सोए हुए थे तभी […]
समस्तीपुर/खानपुर:- थाना क्षेत्र के कानुबिशनपुर पंचायत के मनवारा चौर स्थित एक मकई के खेत में एक 60 वर्षीय वृध व्यक्ति का शव बरामद हुआ इसकी जानकारी बगल के खेत में मकई काट रहे मजदूर ने लोगों को दी । सूचना पर पहुंचे स्थानीय पूर्व मुखिया, व सरपंच पति ने खानपुर थाना को सूचना दिया […]
एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट ! समस्तीपुर। जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक चक के पास बाईक और आल्टो कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाईक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान ताजपुर के असाढ़ी ग्राम निवासी नवल ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार ठाकुर […]