डॉ0 एनएल झा का निधन।

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट ।

 

समस्तीपुर : जिले के मशहूर चिकित्सक डॉ0 एनएल झा का निधन, उनके निधन से चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई, वे लगभग 82 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि तीन माह पूर्व पटना के पारस हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद बिल्कुल ठीक ठाक थे परंतु बहुत ही कमजोड़ हो गए थे,दिन प्रति दिन उनका शेहत कमजोड होते चला गया। आज उन्होंने दोपहर अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। समस्तीपुर वासियों ने डॉ0 एनएल झा को खो दिया जो वर्तमान समय मे पूर्ति होना असम्भव है। डॉ0 झा के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में डॉ0 एन झा,डॉ0 आरआर झा,डॉ0 सुमेंदु मुखर्जी, डॉ0 एस मुखर्जी,डॉ0 पीके दास,डॉ0 सीबी सिंह,डॉ0 फसीहउद्दीन,डॉ0 एके शाहू, डॉ0 अमरेंद्र कुमार,डॉ0 राजेश कुमार आदि का नाम शामिल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *