*अररिया फारबिसगंज* :-यूथ फ़ॉर फारबिसगंज के अध्यक्ष विशाल गोलछा एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद पांडिया ने संयुक्त रूप से बातया की आज यूथ फ़ॉर फारबिसगंज के द्वार शहर के वार्ड नंबर 5 को सैनिटाइज किया गया है हमारी कोशिश रहेगी की हम शहर के हर एक वार्ड में सैनिटाइज करे. वार्ड नंबर 5 में आने वाले जितने बैंक एटीएम किराना दुकान है उनमें विशेष रूप से सैनिटाइज किया गया है इसमे पाठशाल विद्यालय का सहयोग भी रहा इस कार्यक्रम में आदर्श गोयल कुणाल,केडिया यश जैन,ऋषभ सेठिया,पिंटू गोयल,सौरभ अग्रवाल,प्रमोद केडिया हर्ष बैद और कई कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
2,501 total views, 6 views today