बताया जाता है कि इन दिनों देश मे कोरोना संक्रमण ने अपना पांव पसार दिया है। पूछने पर वार्ड सदस्य मो0 अंजार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी सूचना मेडीकल टीम को दें और उसका जांच कराने में सहयोग करें। ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव एवं मास्क वितरण के दौरान ग्रामीण एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे।
इस अवसर पर मो0 अंजार के अलावा, मो0 शहाबुद्दीन, उप सरपंच अब्दुल कलाम राजा,मो0 नूरुल होदा,पंच मो0 मोकीम,मो0 अंसार, स्वच्छता ग्रही राम नाथ चौधरी,ओम कुमार पूर्वे,मो0 अख्तर, मो0 नेहाल,सफी अहमद आदि मौजूद थे।
2,476 total views, 2 views today