इस अवसर पर संचालक ने दुकान के परिसर तथा आसपास को सेनेटाइज कर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील किया, उपभोक्ताओं को संचालक की ओर से मास्क भी बांटा गया,वितरण का निरीक्षण करने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने पीडीएस संचालक की व्यवस्था और कार्य की सराहना की।
उन्होंने बताया कि इससे समाज के आतीं व्यक्ति तक कोरोना महामारी से बचने को लेकर जागरूक कर सकते है।
उपभोक्ताओं के लिए एक – एक मीटर की दूरी पर गोला का निर्माण किया गया ,इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि दुकान पर सामाजिक दूरी का पालन हो,इस अवसर पर उपस्थित बिनो सिंह,जयचंद्र कुमार आदि ने बताया कि वितरण की वार्ड के हिसाब से व्यवस्था सराहनीय कदम है।
2,411 total views, 3 views today