जय चंद्र कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के सोनडीहा में गाय से घायल महिला की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।
घटना सोनडीहा के उतरबाड़ी में मुनि टोला की है। बताया गया कि दो दिन पूर्व स्व फुद्दी मुनि के पत्नी को सड़क पर बांधे गाय ने मारकर घायल कर दिया था।स्थानीय शंभु यादव, अभिनंदन यादव ने मानवता दिखाते हुए इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोगरी ले गए जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
लॉक डाउन और गरीबी के कारण विधवा घायल महिला अस्पताल नही पहुंच सकी।सोमवार देर शाम महिला की मौत घर पर ही हो गयी।पति के मौत के बाद उक्त महिला ही लोगो के घर काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। महिला की मौत हो जाने से उनके छोटे छोटे बच्चों के परवरिश का समस्या उत्पन्न हो गयी।विधवा गरीब महिला की इलाज के अभाव में मौत ने लोगो के जेहन को झकझोर कर रख दिया।बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है। मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने मोके पर पहुच कर दाह संस्कार के लिए 3500 रू दिया।
Leave a Reply