लॉक डाउन और गरीबी के कारण विधवा घायल महिला अस्पताल नही पहुंच सकी।सोमवार देर शाम महिला की मौत घर पर ही हो गयी।पति के मौत के बाद उक्त महिला ही लोगो के घर काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। महिला की मौत हो जाने से उनके छोटे छोटे बच्चों के परवरिश का समस्या उत्पन्न हो गयी।विधवा गरीब महिला की इलाज के अभाव में मौत ने लोगो के जेहन को झकझोर कर रख दिया।बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है। मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने मोके पर पहुच कर दाह संस्कार के लिए 3500 रू दिया।
2,640 total views, 2 views today