फिल्म डिस्क : ज्ञान मिश्रा
पर्व के एक दिन पूर्व मिट्टी के घड़े या शंख जल को ढंककर रखा जाता है, फिर जुड़ शीतल के दिन सुबह उठकर पूरे घर में जल का छींटा देते हैं। मान्यता है की बासी जल के छींटे से पूरा घर और आंगन शुद्ध हो जाता है।ये भी मान्यता है की जब सूर्य मीन राशि को त्याग कर मेष राशि में प्रवेश करता है तो उसके पुण्यकाल में सूर्य और चंद्र की रश्मियों से अमृतधारा की वर्षा होती है, जो आरोग्यवर्धक होता है।इसलिए इस दिन लोग बासी खाना भी खाते हैं,अपर्णा ने छात्र छात्राओं के साथ बिहार वासियों को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में रहकर सोशल डिस्टेंस में अपने परिवार के साथ शांति से रहकर कोरोना वायरस महामारी से डटकर मुकाबला करे।
2,594 total views, 14 views today