समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !
समस्तीपुर : जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर पंचायत स्थित राम जानकी मठ के नजदीक गंगा नदी में डूबने से बुधवार को दो अलग अलग परिवारों के लिए दुःख भरा दिन रहा। मिली जानकारी के अनुसार दो अलग अलग परिवारों के दो बच्चे परिवार वाले को बिना बताये रामजानकी घाट पर दोपहर नहाने के लिए गये थे। जहां गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। बाद में परिवार वालों को सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के लाश को गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया। मृतकों की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर पंचायत के चांदपुर धमौन निवासी गुड्डू राय की 12 वर्षीय पुत्री प्रमिला कुमारी एवं कारू राय के 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के तौर पर की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनो लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। ईधर एक साथ दो बच्चे की मौत होने पर चांदपुर धमौन गांव में कोहराम मच गया।
3,036 total views, 3 views today