(बेगूसराय) : बुधवार की सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से इलाके में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। गेहूं एवं मक्का फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अपने फसल के नुकसान से आहत किसान छौड़ाही प्रखंड के परोड़ा निवासी कृष्ण देव शर्मा उर्फ केशो शर्मा कीटनाशक पीकर जीवन लीला समाप्त करने पर उतारू हो गए।
जिन्हें बगल के खेत में मौजूद पूर्व मुखिया सुबोध साह ने देखा और उनके हाथ से छीनकर उन्हें ऐसा करने से रोका। किसान का कहना था कि 6 महीना पहले बोरिंग में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिए थे। आज तक नहीं लगा। आधी फसल बिना पानी के बर्बाद हो गई बची फसल सुबह बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि में बर्बाद हो गई है। खेती के लिया गया कर्ज बहुत ज्यादा हो गया है।
इसके सिवाय कोई चारा नहीं है।
11 एमएम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान : वर्षा मापक केंद्र छौड़ाही में बुधवार की सुबह 11 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि तेज हवा के साथ हुई बारिश और हल्की ओलावृष्टि से खेत में काटकर रखी गई गेहूं हवा के साथ उड़ जाने एवं मक्का को भी नुकसान होने की शिकायत किसानों द्वारा मिली है। किसान सलाहकार से रिपोर्ट मांगी गई है। एक-दो दिन में वास्तविक स्थिति का पता चल सकता है।
दूसरी तरफ खोदाबंदपुर, चेरियाबरियारपुर, मंझौल, बखरी, गढ़पुरा प्रखंड में भी बारिश व पुलिस ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाने की सूचना मिल रही है।
कहते हैं किसान : दूसरी तरफ सलाहकार अनिस कुमार, किसान दिवाकर चौधरी, हेमंत कुमार, संतोष यादव, चिंकू सिंह दिनेश आदि का कहना है कि काट कर रखी गए फसल एवं भूसा हवा में उड़ गया। बची फसल भींग कर बर्बाद हो रहा है। मक्का की फसल भी तेज हवा के कारण गिर गई है।
मौसम अलर्ट : राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार की संध्या तक आसमान में हल्के बादल रहेंगे। गुरुवार सुबह से मौसम साफ रहेगा। अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
लॉक डाउन होते ही जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया साथ ही जिला वासियों से लॉक डॉन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है बीच – बीच मे पुलिस बल द्वारा मार्च निकालकर भी लोगों को समझाया जा रहा है घर में रहे घर से […]
एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट । समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के हाँसा पंचायत के तहत बहादुरगंज वार्ड संख्या 3 में सोमवार को वार्ड सदस्य मो0 अंजार के सहयोग से उक्त वार्ड के हर गली एवं गंदगी के स्थान पर ब्लिचिंग पॉउडर तथा फिनाईल का घोल बनाकर छिड़काव किया गया ताकि किसी प्रकार का […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : कोरोनावायरस से सबसे प्रभावित जिलों में से एक बेगूसराय में लॉक डाउन उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर प्रशासन ने बुधवार को सख्ती दिखाई। इसके बाद इलाके में लॉक डाउन का काफी असर देखा जा रहा है। बुधवार को सुबह होते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष […]