(बेगूसराय) : बुधवार की सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से इलाके में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। गेहूं एवं मक्का फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अपने फसल के नुकसान से आहत किसान छौड़ाही प्रखंड के परोड़ा निवासी कृष्ण देव शर्मा उर्फ केशो शर्मा कीटनाशक पीकर जीवन लीला समाप्त करने पर उतारू हो गए।
जिन्हें बगल के खेत में मौजूद पूर्व मुखिया सुबोध साह ने देखा और उनके हाथ से छीनकर उन्हें ऐसा करने से रोका। किसान का कहना था कि 6 महीना पहले बोरिंग में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिए थे। आज तक नहीं लगा। आधी फसल बिना पानी के बर्बाद हो गई बची फसल सुबह बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि में बर्बाद हो गई है। खेती के लिया गया कर्ज बहुत ज्यादा हो गया है।
इसके सिवाय कोई चारा नहीं है।
11 एमएम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान : वर्षा मापक केंद्र छौड़ाही में बुधवार की सुबह 11 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि तेज हवा के साथ हुई बारिश और हल्की ओलावृष्टि से खेत में काटकर रखी गई गेहूं हवा के साथ उड़ जाने एवं मक्का को भी नुकसान होने की शिकायत किसानों द्वारा मिली है। किसान सलाहकार से रिपोर्ट मांगी गई है। एक-दो दिन में वास्तविक स्थिति का पता चल सकता है।
दूसरी तरफ खोदाबंदपुर, चेरियाबरियारपुर, मंझौल, बखरी, गढ़पुरा प्रखंड में भी बारिश व पुलिस ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाने की सूचना मिल रही है।
कहते हैं किसान : दूसरी तरफ सलाहकार अनिस कुमार, किसान दिवाकर चौधरी, हेमंत कुमार, संतोष यादव, चिंकू सिंह दिनेश आदि का कहना है कि काट कर रखी गए फसल एवं भूसा हवा में उड़ गया। बची फसल भींग कर बर्बाद हो रहा है। मक्का की फसल भी तेज हवा के कारण गिर गई है।
मौसम अलर्ट : राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार की संध्या तक आसमान में हल्के बादल रहेंगे। गुरुवार सुबह से मौसम साफ रहेगा। अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट। समस्तीपुर। कोविड 19 के प्रसार के रोकने के उद्देश्य से लागू संपूर्ण लॉक डाउन के कारण गाड़ियों का परिचालन बंद है। इस को ध्यान में रखते हुए पंकज कुमार को दिनांक 26 मार्च 2020 से ही मंडल द्वारा सेवित जिलों के समाचार पत्रों में रेल से सम्बंधित खबरों के […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : छौड़ाही एवं खोदाबंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर अखबार बेचने वाले कर्मयोगी अरविंद कुमार महतो को उनके पट्टीदारों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। इस संदर्भ में कर्मयोगी ने छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जिसमें कहा गया है कि वह आधा अखबार बेचकर नाश्ता हेतु […]
ब्यूरो रिपोर्ट / बेगूसराय बेगूसराय छौड़ाही पर्यावरण को तबाह कर रहे प्रदूषण में सड़कों पर चल रहे वाहनों का बड़ा योगदान है। अब नए टेक्नोलॉजी के साथ नए-नए वाहन आ रहे हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हैंं। जिसमें कम प्रदूषण होता है बीएस 6 मानक के वाहन छौड़ाही खोदाबंदपुर गढ़पुरा ऐसे देहात के सड़कों पर […]