(बेगूसराय) : कोरोनावायरस से सबसे प्रभावित जिलों में से एक बेगूसराय में लॉक डाउन उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर प्रशासन ने बुधवार को सख्ती दिखाई। इसके बाद इलाके में लॉक डाउन का काफी असर देखा जा रहा है।
बुधवार को सुबह होते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश, बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार, सीओ सुमंत नाथ पुलिस बलों के साथ छौड़ाही बाजार के आंबेडकर चौक बखड्डा समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मटरगश्ती करने वालों की धरपकड़ प्रारंभ कर दी। पुलिस ने छौड़ाही बाजार में एक बाइक पर जा रहे तीन युवक का बाइक सीज कर लिया गया। वहीं तीनों युवक को 100 मीटर तक सड़क पर लगे कीचड़ में लोटपोट करवा कर मुक्त किया गया। वहीं दो युवक सुबह से ही खाली गैस सिलेंडर लेकर इधर-उधर घूम रहे थे।
शक होने पर पुलिस ने रोका तो गैस का कोई कागजात नहीं मिला। दोनों युवक को सौ सौ बार उठक बैठक कराया गया। वहीं युवक का कहना था कि गैस कार्ड रहने के बाबजूद उठक बैठक पुलिस ने करवा दिया। लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने का बांड भरवा कर मुक्त किया गया।
इसके अलावा भी दर्जनों जगह प्रशासन ने लाठियां चटकाई जिसका असर यह रहा कि दोपहर होते-होते सभी सड़क यहां, तक कि गांव की गलियां भी सुनसान हो गई ।
समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट ! समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के हाँसा पंचायत के तहत नागरबस्ती गांव में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस महामारी से आर्थिक तंगी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं अनमोल उपहार सेवा […]
समस्तीपुर शाहपुर पटोरी के शिऊरा के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल कुमार नेतृत्व में विगत पाँच दिनों से लगातार कोरोना वायरस जैसे संक्रामक रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शिऊरा युवा टीम के द्वारा मंदिर मस्जिद घाना बसती टोलों में जा जाकर लोगों के बीच जागरूकता पर्चा , सैनिटाइजर ,हाथ धोनो वाले […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) हम हैं ना : वार्ड सदस्य छौड़ाही प्रखंड के रामपुर कचहरी निवासी नंदन कुमार सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रशासन से अपने गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराने की मांग की थी। मांग अनसुनी होने पर वार्ड सदस्य ने अपना पैसा खर्च कर खुद स्प्रे मशीन में बिलिचिंग पाउडर […]