(बेगूसराय) : कोरोनावायरस से सबसे प्रभावित जिलों में से एक बेगूसराय में लॉक डाउन उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर प्रशासन ने बुधवार को सख्ती दिखाई। इसके बाद इलाके में लॉक डाउन का काफी असर देखा जा रहा है।
बुधवार को सुबह होते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश, बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार, सीओ सुमंत नाथ पुलिस बलों के साथ छौड़ाही बाजार के आंबेडकर चौक बखड्डा समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मटरगश्ती करने वालों की धरपकड़ प्रारंभ कर दी। पुलिस ने छौड़ाही बाजार में एक बाइक पर जा रहे तीन युवक का बाइक सीज कर लिया गया। वहीं तीनों युवक को 100 मीटर तक सड़क पर लगे कीचड़ में लोटपोट करवा कर मुक्त किया गया। वहीं दो युवक सुबह से ही खाली गैस सिलेंडर लेकर इधर-उधर घूम रहे थे।
शक होने पर पुलिस ने रोका तो गैस का कोई कागजात नहीं मिला। दोनों युवक को सौ सौ बार उठक बैठक कराया गया। वहीं युवक का कहना था कि गैस कार्ड रहने के बाबजूद उठक बैठक पुलिस ने करवा दिया। लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने का बांड भरवा कर मुक्त किया गया।
इसके अलावा भी दर्जनों जगह प्रशासन ने लाठियां चटकाई जिसका असर यह रहा कि दोपहर होते-होते सभी सड़क यहां, तक कि गांव की गलियां भी सुनसान हो गई ।
रिपोर्ट संजय कुमार सिंह। समस्तीपुर(बिहार ) शहर में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए सुविख्यात कोचिंग संस्थान मिशन कॉमर्स ने इस बार 12th बोर्ड परीक्षा में पिछले सालों की भांति इस बार भी ऐतिहासिक रिजल्ट दिया है। संस्थान के शिक्षक चंदन मिश्रा ने बताया कि यहाँ से प्रीती कुमारी ने सबसे ज्यादा 431 अंक प्राप्त कर […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) : : छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत के पतला गांव में गुरुवार की संध्या एक किसान के मवेशी घर में आग लग जाने से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई । आग के चपेटे मे आकर एक गाय भी झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार पतला निवासी […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट अररिया/फारबिसगंज पुलिस ने सोमवार को रामपुर दक्षिण स्थित मुसहरी टोला के पास नेपाली शराब से लदा दिल्ली नंबर (डीएल एफएडब्लू-0099) की एक लक्जरी गाड़ी को जब्त किया।इसके साथ ही चालक को भी दबोच लिया गया। जांच करने पर गाड़ी में तीन हजार बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। बताया गया कि शराब […]