(बेगूसराय) : कोरोनावायरस से सबसे प्रभावित जिलों में से एक बेगूसराय में लॉक डाउन उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर प्रशासन ने बुधवार को सख्ती दिखाई। इसके बाद इलाके में लॉक डाउन का काफी असर देखा जा रहा है।
बुधवार को सुबह होते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश, बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार, सीओ सुमंत नाथ पुलिस बलों के साथ छौड़ाही बाजार के आंबेडकर चौक बखड्डा समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मटरगश्ती करने वालों की धरपकड़ प्रारंभ कर दी। पुलिस ने छौड़ाही बाजार में एक बाइक पर जा रहे तीन युवक का बाइक सीज कर लिया गया। वहीं तीनों युवक को 100 मीटर तक सड़क पर लगे कीचड़ में लोटपोट करवा कर मुक्त किया गया। वहीं दो युवक सुबह से ही खाली गैस सिलेंडर लेकर इधर-उधर घूम रहे थे। शक होने पर पुलिस ने रोका तो गैस का कोई कागजात नहीं मिला। दोनों युवक को सौ सौ बार उठक बैठक कराया गया। वहीं युवक का कहना था कि गैस कार्ड रहने के बाबजूद उठक बैठक पुलिस ने करवा दिया। लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने का बांड भरवा कर मुक्त किया गया।
इसके अलावा भी दर्जनों जगह प्रशासन ने लाठियां चटकाई जिसका असर यह रहा कि दोपहर होते-होते सभी सड़क यहां, तक कि गांव की गलियां भी सुनसान हो गई ।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज : भगवान श्री परशुराम जयंती पर अररिया के परशुराम परिषद के सदस्य द्वारा लोक डॉन को देखते हुए घर में रहकर भगवान श्री परशुराम जयंती मनाई साथ ही समस्त देशवासी को हार्दिक शुभकामना दी। भगवान श्री परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार मे थे। भगवान परशुराम की कई किस्से […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : लॉकडाउन में गरीबों को समय पर राशन मुहैया कराने की जिम्मेवारी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को दी गई है। डीलर नियम कायदे से राशन का वितरण भी कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण सैकड़ों उपभोक्ता राशन से वंचित हो भूखे पेट बाल बच्चों के साथ […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज- आज फारबिसगंज नगर के युवा संवेदक सह समाजिक कार्यकर्ता रवि रंजन @ बंटी, मटिहारी पंचायतके पुर्व मुखिया प्रत्याशी शमशेर भाई ऐनुल , युवा व्यवसायी विक्की भगत ने शहर जुम्मन चोक वार्ड संख्या 1 के महादलित टोला में एक सो परिवार के बीच बांटे राहत सामग्री । साथ ही सबो […]