(बेगूसराय) : कोरोनावायरस से सबसे प्रभावित जिलों में से एक बेगूसराय में लॉक डाउन उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर प्रशासन ने बुधवार को सख्ती दिखाई। इसके बाद इलाके में लॉक डाउन का काफी असर देखा जा रहा है।
बुधवार को सुबह होते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश, बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार, सीओ सुमंत नाथ पुलिस बलों के साथ छौड़ाही बाजार के आंबेडकर चौक बखड्डा समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मटरगश्ती करने वालों की धरपकड़ प्रारंभ कर दी। पुलिस ने छौड़ाही बाजार में एक बाइक पर जा रहे तीन युवक का बाइक सीज कर लिया गया। वहीं तीनों युवक को 100 मीटर तक सड़क पर लगे कीचड़ में लोटपोट करवा कर मुक्त किया गया। वहीं दो युवक सुबह से ही खाली गैस सिलेंडर लेकर इधर-उधर घूम रहे थे। शक होने पर पुलिस ने रोका तो गैस का कोई कागजात नहीं मिला। दोनों युवक को सौ सौ बार उठक बैठक कराया गया। वहीं युवक का कहना था कि गैस कार्ड रहने के बाबजूद उठक बैठक पुलिस ने करवा दिया। लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने का बांड भरवा कर मुक्त किया गया।
इसके अलावा भी दर्जनों जगह प्रशासन ने लाठियां चटकाई जिसका असर यह रहा कि दोपहर होते-होते सभी सड़क यहां, तक कि गांव की गलियां भी सुनसान हो गई ।
पुनीत कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत घिवाहि भगवती स्थान में प्रत्येक शनिवार को हाट लगाया जाता है हाट के दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हैं देखा गया हालांकि हाट मालिक द्वारा हाट पर आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरूक नहींं किया गया जिसको लेकर हाट पर सामान बेचने वाला […]
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : वासंतिक नवरात्र पूजन कलशस्थापना के साथ आरंभ हो गया है। लेकिन, अभी देश कोरोना महामारी की चपेट में है। अपना इलाका भी उससे अछूता नहीं रहा है। इस परिस्थिति में पंडित जी भी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन कर रहे हैं कि अपने अपने घरों में ही कलशस्थापन के […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) वीरपुर (बेगूसराय) : कोरोना महामारी से बचने हेतु लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर आज (शानिवार) को वीरपुर CO सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री नवीन कुमार चौधरी ने वीरपुर प्रखंड के बरैपुड़ा गांव में डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में CO ने सभी डीलरों से आग्रह […]