देश मे लॉक डाउन होते ही जो जहाँ है वही फंसे हुए हैं। सरकार द्वारा की गई लॉक डाउन को पूरे देश वासी मिलकर सफल बनाने में लगे हुए हैं।
ताकि भारत में कोरोना पर विजय प्राप्त कर सके सरकार द्वारा पुनः लॉक डाउन का अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है।
बिहार के अलग अलग क्षेत्रो से देहारी करने वाले मजदूर देश के अलग अलग राज्य में फंसे हुए हैं। लॉक डाउन के अबधि बढ़ते ही मजदूरों को अपने घर वापसी का चिंता सताने लगा है ।
चिंता क्यों नही सतायेगा साहब 21 दिन के लॉक डाउन किसी तरफ गुजरे अब 3 मई तक लागू किया गया है।
कमाया हुआ सारा पैसा खर्च हो गया है
महाराष्ट्र जैसे शहर में अब भोजन पानी चिकित्सा जैसे परेशानी सताने लगा है
खगड़िया जिला के
गोगरी प्रखंड के कोयला गांव के पैरु सिंह ने दूरभाष कर अपने परिजनों से बात की भी दूरभाष पर पत्रकार को बताया कि अब हम लोगो को सही सलामत बिहार लौट पाएंगे इसमें भी संदेह हो रहा है।
ट्रेन , बस बंद है,सारे काम काज बंद है,वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।अलग अलग जिलो के 72 मजदूर इस समय महाराष्ट्र के मुम्बई खेरबाड़ी दायमा मार्क ईस्ट बांद्रा के झाड़सिंह के चाल प्लाट नंबर 93 में फंसे है।
खाने पीने की सामिग्री खत्म हो गयी है।मराठियों द्वारा बिहारी हिंदी भाषियों के साथ कि जा रही दूर्यव्यवहार जग जाहिर है।एक वक्त के भोजन के लिए पुलिस की लाठिया खानी पड़ रही है।
फंसे लोगों में पसराहा थाना क्षेत्र के गणेश दास, रविन दास, मनोज, श्रवण, रविन्द्र, खगड़िया के कैलास दास, मंगल दास सहित एक दर्जन से अधिक मजदूर, कोयला से सनोज, मिठुन,पिंटू सहित खगड़िया सहित अन्य जिले के 72 लोग फंसे है।सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल शौर्य ने मदद का भरोसा दिलाया है।ऐसे में फंसे बिहारी मजदूर को अपने मुख्यमंत्री और जिला प्रशाशन से काफी उम्मीदें है।
हसनपुर/ आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट। हसनपुर प्रखंड के ई किसान भवन पर शनिवार को जल जीवन हरियाली अभियान अंतगर्त किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने किया। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल संचय तफ़क विधि सिचाई एवं वृक्षारोपण आदि पर प्रमुख रूप […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। 9 अप्रैल से सुबह 7 बजे से 11 बजे अपराह्न तक होगी मुफ़्त जांच। करोना की लड़ाई में आज हर कोई अपना सार्थक भूमिका अदा करना चाहता है,वही इस कड़ी में बथनाहा सोनापुर रोड स्थित न्यू रेज़ हॉस्पिटल के निदेशक मौलाना सेराज कासमी सामने आये है उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी […]
पुनीत कुमार की रिपोर्ट : समस्तीपुर/ शिवाजीनगर हथौड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीपुर गांव में आज अहले सुबह शिवाजीनगर से समस्तीपुर जा रही पिकअप के ड्राइवर को आँख लग जाने के कारण बल्लीपुर गांव स्थित गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी बताया जा रहा है गाड़ी बाजार समिति की है शिवाजीनगर से समस्तीपुर जा रही […]