ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज लाकडाउन में सात निश्चय योजना के तहत मजदूर के भरोसे गुणवत्तापूर्ण कार्य के नाम पर भारी कमी, इन्जीनियर कटिहार में है।और काम अररिया जिला के फारबिसगंज प्रखंड के पंचायत मटिहारी का है ।पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि जफर आलम, बबलू,समाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रत्याशी सह संवेदक शमशेर भाई ऐनुल आदि दर्जनों वार्ड संख्या- 6 के ग्रामीण ने आरोप लगाया बताया गया काम में घटिया समान इस्तेमाल हो रहा हैं । जब तक अभियंता,ठेकेदार नहीं आता है तब कार्य को रुकवा दिया गया। बताया गया कि किसी भी कीमत पर यदि गुणवत्ता के मुताबिक कार्य न होगा तब तक काम बंद रहेगा। छड़ मे भी जंग लगा हुआ इस्तेमाल हो रहा हैं ।फिलहाल घटिया कार्य करने की वजह से काम रोक दिया गया ।ग्रामीण में भी आक्रोश व्याप्त है।
2,497 total views, 2 views today