(बेगूसराय) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा देश में वैष्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न सामाजिक आर्थिक समस्या को लेकर घोषित उपवास कार्यक्रम के तहत रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुर्दशन सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नावकोठी प्रखंड अंतर्गत पैतृक आवास पहसारा में उपवास कर सरकार के नीतियों और आमलोगों की सुरक्षा को लेकर पार्टी के अभियान को बल दिया। रालोसपा नेता सुदर्शन सिंह ने बताया कि विगत 23 अप्रैल 2020 को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने फेसबुक लाईव के जरिये बिहार में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया था। उन्होंने बिहार भर में गरीबों की रोजी-रोटी और उससे उत्पन्न भुखमरी की ओर बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। कार्यक्रम के अनुसार पैतृक आवास पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये उपवास रखकर सरकार से पार्टी के मांग को मजबुती प्रदान किया। रालोसपा नेता सुदर्शन सिंह ने कहा कि हमारे नेता श्री कुशवाहा ने सरकार के समक्ष जायज मांगों को रखा है। जो बिहार से बाहर जाकर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की खराब स्थिति,देश भर में रहने वाले गरीबों की लगातार बिगड़ती स्थिति,दूसरे राज्यों में प्रवासियों को भोजन एवं आवास की भीषण स्थिति को लेकर सरकार की नाकामी का खामियाजा भुगतने को मजबुर हैं। रालोसपा नेता श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर जरूरतमंदों को फिलहाल बिना राशनकार्ड (आधार कार्ड या मतदान पहचान पत्र के आधार पर) देखे राशन उपलब्ध करवाने,नावकोठी (बेगूसराय) गोह (औरंगाबाद) राज्य के अन्य कई हिस्सों में पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई,राज्य के बाहर फंसे बिहारी मजदूरों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों की बिहार वापसी,असमय वर्षा,आंधी,-तूफान, ओलावृष्टि और लॉकडाउन के कारण फसल कटाई में विलम्ब के चलते किसानों की हुई क्षति की भरपाई,बिहार के सभी किसानों के कृषि उत्पाद धान,गेहूं,दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर नगद खरीदने की व्यवस्था करना,मजदूरों-कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, बिहार में आंदोलनरत शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने और अविलंब वेतन भुगतान सुनिश्चित करने संबंधी सात सुत्री मांंगोंं के समर्थन मेेंं सरकार को यह आईना दिखाया गया है कि इस अविलंंब कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय ।अन्यथा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा के नेतृत्व में आने वाले भविष्य में जन आंदोलन करेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट। रोसड़ा नगर) : कोरोना महामारी पड़ोस के बेगूसराय जिला में तेज गति से फैल रहा है। बेगूसराय में सात लोग कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। बेगूसराय के हजारों आबादी से सीधे संपर्क में रहे रोसड़ा नगर पंचायत के लोग कोरोना के प्रसार को रोक यहां के लोगों के बचाव […]
संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट:- लॉक डाउन के दौरान सड़क पर सन्नाटा छाया हुआ फोटो। विभूतिपुर(समस्तीपुर)नोवेल कोरोना वायरस से बचाव हेतु माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार लगाएं गए लॉक डाउन के कारण प्रखंड के मुस्तफापुर, कल्याणपुर, सिंधिया घाट, खोकसाहा,नरहन बाजार सहित सभी चौक- चौराहे की दुकानें बंद रही। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा वही […]
पुनीत कुमार की रिपोर्ट :- विकासशील इंसान पार्टी समस्तीपुर के जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने मास्क, साबुन, रुमाल, हैंडवाश वितरण कर करोना वायरस से बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया। रोसड़ा प्रखंड अन्तर्गत महेशपुर, पिटाडोभी, जाखड़ धर्मपुर गॉव मे जाकर वीआईपी पार्टी समस्तीपुर के जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने मास्क, साबुन, रुमाल, […]