Baheri BIHAR Darbhanga INDIA NEWS

वृक्षारोपण कर अनोखे अंदाज में पत्रकार अपने पुत्र का मनाया जन्मदिन।

चंदन मिश्रा के साथ सुधांशु कुमार की रिपोर्ट।
दरभंगा  जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत हरहच्चा पंचायत के धमरिया गांव निवासी पत्रकार राजा कुमार ने अपने पुत्र सिद्धार्थ सुमन के जन्मदिन पर अपने निवास स्थान परिसर में वृक्षारोपण कर पुत्र का जन्मदिन मनाए।

बता दें कि सिद्धार्थ सुमन के प्रथम जन्म दिन मनाया गया है सिद्धार्थ सुमन 1 वर्ष का हो गया है इसी उपलक्ष्य में उनके माता-पिता यादगार पल बनाने के लिए वृक्षारोपण कर जन्मदिन को सेलिब्रेट किए।

साथ ही उन्होंने इन लोगों से अपील की कोरोना वायरस जैसे महामारी में सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को पालन करें सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए घर नहीं रहे घर से बाहर ना निकले मास्क या रुमाल का उपयोग करें  लोगों को जागरूक करें  साथ ही प्रशासन को सहयोग करें।

 

 3,011 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *