समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत करियन पंचायत के वार्ड नंबर ७ टोले जोगिया से वार्ड सदस्य के मनमानी करने का मामला सामने आया है।
ग्रामीण सुनील कुमार पासवान ने बताया कि वार्ड नंबर ७ में पूर्व से सड़क पर ईट से खरंजा बिछाई हुई थी। वर्तमान वार्ड सदस्य मुकेश पासवान द्वारा खरंजा को उखाड़ा गया तथा उस ईंट से अपनी निजी शौचालय बनाए साथ ही सरकार द्वारा नई योजना स्कीम के तहत सड़क पर पुनः दो ट्रेक्टर ईट बिछाया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया।
वार्ड सदस्य मुकेश पासवान द्वारा अशब्द का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाओ कुछ होने वाला नहीं है।
इन्हीं बात को लेकर दर्जनों भर से ऊपर ग्रामीणों द्वारा 22 अप्रैल को लिखित आवेदन शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए पश्चात कार्रवाई नहीं होने के बाद पुनः ग्रामीण द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजीनगर ,अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई करने का मांग की है।
पटना / बिहार बिहार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है जिससे आम आदमी का गुजारा कर पाना मुश्किल आन पड़ा है अभी पेट्रोल की बात करें तो एक 100 के ऊपर और सरसों तेल की बात करें तो 180 के करीब लीटर दिया जा रहा है इसी बीच आज कांग्रेस के समर्थकों ने […]
सुभाष राम की रिपोर्ट सहरसा जिला के पतरघट ओपी पुलिस ने गोलमा पश्चिमी चौक से एक बदमाश को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि शनिवार की रात एक बदमाश देसी कट्टा लेकर गोलमा चौक के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में […]
मोरवा / संवाददाता मोरवा निज़ संवाददाता। प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत के एक युवक की समस्तीपुर वैशाली सीमा सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृत्यु युवक की पहचान पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय उपेंद्र पासवान के 28 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार […]