खगड़िया जिला गोगरी प्रखंड के पसराहा थाना के सोनडीहा खेल मैदान के पास अनियंत्रित मोटर साइकिल ने एक अधेड़ महिला को ठोकर मार दी।
इस दुर्घटना में महिला सहित मोटरसाकिल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो घायल सोनडीहा के वार्ड संख्या 19 के रहने वाले है घायलों को स्थानीय लोगो और परिजनों की मदद से रेफरल अस्पताल गोगरी ले जाया गया।
जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल महिला को सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल जाने के दौरान महिला की मौत हो गयी। महिला सोनडीहा के स्वर्गीय तनुक लाल सिंह 64 वर्षीय पत्नी सोनी देवी बताई जा रही है।
मृतक के पुत्र जंत्री सिंह ने बताया कि हमलोग गरीब आदमी सब्जी बेच कर परिवार का भरण पोषण करते है।सोमवार सुबह मृतक घर से बाहर सब्जी के जुगाड़ में ही निकले थे कि खेल मैदान के कॉर्नर पर उतर दिशा से एक बिना नंबर के अपाची उजले रंग के मोटरसाइकिल तेज गति से महिला को ठोकर मार दी,महिला गंभीर रूप से घायल हो गए तथा सड़क पर ही अचेत हो गयी।आगे मोटरसाइकल सवार गांव के ही गोरेलाल तांती के पुत्र रंजन कुमार तांती भी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया। रंजन को भी सिर में गम्भीर चोट लगी है ।स्थानीय लोगो और परिजनों के द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां घायल महिला की मौत हो गयी। घायल मोटरसाइकिल सवार का इलाज चल रहा है।
पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि मामले की सूचना नही मिली है आवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर। अररिया/जोगबनी- जोगबनी नगर के वार्ड संख्या 5 के मजदूर तथा आस पास के लोगों में भुखमरी के कागार पर है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मजदूरों में भुखमरी सबसे बडी समस्या है। सभी मजदूरों नेपाल के विराटनगर,मोरंग,आदि जगह पर फैक्ट्री में काम करते थें जबकि नेपाल में फैक्ट्री चालू है भाजपा […]
बेलदौर पीएचसी में गुपचुप तरीके से रोगी कल्याण समिति का गठन हुआ। वही गठन होने के बाद ग्रामीणों में चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने मनमाने तरीके से बेलदौर रोगी कल्याण समिति का गठन कर लिया है। जिस कारण बेलदौर के ग्राम वासियों में […]
अत्यंत कुमार की रिपोर्ट। पेट्रोलियम पदार्थ के लगातार बढ़ते मूल्य के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के लोकल कमेटी सदस्यों ने जताया विरोध रोसड़ा प्रखंड के ढरहा पेठिया गाछी के समीप धूरुव कांत राय की अध्यक्षता में डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन। पुतला दहन […]