ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
ताकि सरकार त्वरित बिहार से बाहर रह रहे मजदूर और छात्रों को सरकारी खर्च पर अपने प्रदेश वापस लाये।अनशन में राजद के वरिष्ठ राजद नेता व फ़ारविसगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी के. एन. विश्वास, राजद नेता प्रमोद कुमार, युवा राजद नेता अविनाश आनन्द, जिम्मी शेखर, रमेश कुमार, विजय कुमार, कुमार मंगलम, गरीबनाथ मौजूद थे।अनशन में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग किया गया।